राजस्थान प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पंचायती राज के जनप्रतिनिधियो व आमजन को देने के उद्देश्य से एक संक्षिप्त फोल्डर तैयार किया गया है l राजसमन्द जिले में आयोजित जनप्रतिनिधियो के सम्मेलनों , बैठको में वितरण करने के साथ ही आमजन को मेलों , उत्सवों व प्रदर्शनियों में उक्त फोल्डर्स का वितरण किया जाता है l
Wednesday, 20 August 2014
A unik Folder For PRI Members & People On Medical & Health Schemes
राजस्थान प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पंचायती राज के जनप्रतिनिधियो व आमजन को देने के उद्देश्य से एक संक्षिप्त फोल्डर तैयार किया गया है l राजसमन्द जिले में आयोजित जनप्रतिनिधियो के सम्मेलनों , बैठको में वितरण करने के साथ ही आमजन को मेलों , उत्सवों व प्रदर्शनियों में उक्त फोल्डर्स का वितरण किया जाता है l
Tuesday, 19 August 2014
"Maa" A Unik Brochure For maternal & Child Health
चिकित्सा संस्थान पर प्रसूताओं को प्रसव के पश्चात डिस्चार्ज के समय डिस्चार्ज कार्ड के साथ उक्त माँ ब्रोशर को दिये जाने के लिये तैयार किया गया है l जिसमें माँ व शिशु के उत्तम स्वास्थ्य के लिये छोटी छोटी लेकिन आवश्यक बातों का सरल भाषा व छवि चित्रों के साथ संकलन किया गया है l ये छोटी को अपना कर माँ स्वयं अपना व अपने शिशु को स्वस्थ रख सकती है l राजसमन्द जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर इसका वितरण प्रसूताओं को किया जा रहा है l
Behaviour Change Communication For Student ( tool posters)
Monday, 18 August 2014
राजसमन्द चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग की सुचना शिक्षा एवं संप्रेषण गतिविधियों को समर्पित
राजसमन्द चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग की सुचना शिक्षा एवं संप्रेषण गतिविधियों को समर्पित
Subscribe to:
Posts (Atom)